CUET UG 2025 NTA Releases City Intimation Slip : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने Common University Entrance Test (CUET-UG) 2025 के लिए परीक्षा शहर की जानकारी जारी कर दी है। यह एडवांस इन्फॉर्मेशन स्लिप आज से ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है।
परीक्षा का आयोजन 13 मई से 3 जून 2025 तक देशभर और विदेश के कुछ केंद्रों पर किया जाएगा। परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड में होगी और इसका शेड्यूल सब्जेक्ट वाइज और शिफ्ट वाइज पहले ही घोषित किया जा चुका है।
एग्जाम सिटी स्लिप कैसे चेक करें:
उम्मीदवारों को NTA की वेबसाइट पर जाकर अपने एप्लिकेशन नंबर और जन्मतिथि की मदद से लॉग इन करना होगा। इसके बाद वे अपना Examination City Intimation Slip डाउनलोड कर सकते हैं। डाउनलोड लिंक: examinationservices.nic.in
CUET (UG)-2025 Examination city intimation has been made live. Please login at https://t.co/YyHjjre2B5 to view the details of examination cit(y)ies pic.twitter.com/KmBEJnzbsu
— National Testing Agency (@NTA_Exams) May 7, 2025
NTA ने साफ किया है कि यह स्लिप एडमिट कार्ड नहीं है। यह केवल उस शहर की जानकारी देती है जहां परीक्षा सेंटर स्थित होगा। असली एडमिट कार्ड परीक्षा से चार दिन पहले वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।
उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे अपने एडमिट कार्ड समय पर डाउनलोड करें और परीक्षा से जुड़ी हर जानकारी के लिए नियमित रूप से nta.ac.in और cuet.nta.nic.in पर विज़िट करते रहें। यदि किसी छात्र को स्लिप डाउनलोड करने में दिक्कत हो रही है, तो वे 011-40759000 पर कॉल कर सकते हैं या cuet-ug@nta.ac.in पर ईमेल कर सकते हैं।
यह सूचना NTA की जॉइंट डायरेक्टर डॉ. अर्चना शुक्ला द्वारा 7 मई 2025 को आधिकारिक रूप से जारी की गई है। परीक्षा में भाग लेने वाले सभी अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे केवल ऑफिशियल स्रोतों से ही जानकारी प्राप्त करें और अफवाहों से बचें।